देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे तमाम कयास और संवैधानिक संकट को लेकर कहीं जा रही बातों का पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी संवैधानिक संकट नहीं है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने को एक साल से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश में संवैधानिक संकट होने की बात कहती आ रही है. वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उप चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक सरकार और भाजपा की तरफ कुछ भी साफ नहीं किया गया है, जिससे कयासों का बाजार गर्म है.
कांग्रेस को सुबोध उनियाल का जवाब. वहीं, अब राज्य में संवैधानिक संकट और मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने को लेकर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने साफ किया है कि प्रदेश में किसी भी तरह का कोई संवैधानिक संकट नहीं है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधानसभा का उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पहली बार बोले त्रिवेंद्र- तीरथ के नाम पर ही लड़ा जाएगा 2022 का चुनाव, फर्जी टेस्टिंग पर ये कहा
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी विपक्ष के तीखे हमलों के जवाब में मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब सरकार की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री के आने वाले दिनों में उपचुनाव लड़ने और राज्य में किसी तरह के कोई संवैधानिक संकट नहीं होने की बात कहीं है.