उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से बाहर खदेड़ा गया टिड्डी दल, किसानों की जागरूकता आई कामः सुबोध उनियाल - खेतों में टिड्डी

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का दावा है कि शनिवार को उत्तराखंड में दाखिल होने वाला टिड्डी दल अब उत्तर प्रदेश बिलासपुर की तरफ रवाना हुआ है. जागरूकता के कारण टिड्डी दल उत्तराखंड के खेतों में नुकसान नहीं कर पाया है.

locust attack
टिड्डियों का हमला

By

Published : Jul 19, 2020, 6:05 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के किसानों के लिए राहत की खबर है. किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल को राज्य से बाहर खदेड़ने में कामयाबी मिल गई है. खेती पर आने वाली आसमानी आफत से किसानों और महकमे ने अपनी अलर्टनेस के जरिए पार पाया गया है. ये दावा सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का है.

टिड्डियों का हमले पर बोलते कृषि मंत्री सुबोध उनियाल.

बता दें कि, पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल होने वाली टिड्डी दल की देश में एंट्री के साथ ही उत्तराखंड कृषि विभाग ने भी राज्य में अलर्ट जारी कर दिया था. इस बीच शनिवार को खबर आई की टिड्डी दल उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश से लगे जिले उधम सिंह नगर में दाखिल हो चुके हैं. इसी के साथ किसानों और महकमे ने स्प्रे की मदद से टिड्डी दल का रुख बदलने में कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: ग्रामीण इलाकों में सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त, किसान परेशान

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का दावा है कि शनिवार को उत्तराखंड में दाखिल होने वाला टिड्डी दल अब उत्तर प्रदेश बिलासपुर की तरफ रवाना हुआ है. उन्होंने कहा कि यूं तो उत्तराखंड में पहले ही अलर्ट घोषित कर दिया गया था, लेकिन किसानों को भी जागरूक करते हुए ऐसे हालातों में शोर मचाकर और जमीन पर गड्ढे बनाकर उसमें पानी भरने की जानकारी दी गई थी.

वहीं, कृषि मंत्री उनियाल ने कहा कि टिड्डियों को मारने में मददगार स्प्रे की भी पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए गए थे. इसी जागरूकता का नतीजा रहा कि टिड्डी दल उत्तराखंड के खेतों में नुकसान नहीं कर पाया है. हालांकि, टिड्डियों के हमले को लेकर महकमा अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details