देहरादूनःगोपेश्वर के जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान में हर्बेरियम म्यूजियम और दृश्य श्रव्य कक्ष का लोकार्पण किया गया. जिसका शुभारंभ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने आवास से ऑनलाइन किया. माना जा रहा है कि अब जड़ी-बूटियों के संरक्षण और कृषिकरण में सहायता मिल सकेगी.
प्रदेश को जड़ी-बूटी के क्षेत्र में उन्नत करने के लिए तमाम शोध संस्थानों की अहम भूमिका है. इसी को देखते हुए जड़ी-बूटियों से जुड़े शोध एवं विकास संस्थान को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में विकास संस्थान में हर्बेरियम, म्यूजियम और दृश्य श्रव्य कक्ष का लोकार्पण किया गया. म्यूजियम की स्थापना के बाद यहां औषधीय पादपों से जुड़े 100 प्रकार के उत्पादों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है.