उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबोध उनियाल ने फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, तीर्थनगरी की बढ़ाएगा शान - 100 feet high national flag hoisted in Rishikesh

अब 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तीर्थनगरी ऋषिकेश की शान बढ़ाएगा.

100-feet-high-national-flag-will-increase-the-pride-of-rishikesh
100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज बढ़ाएगा तीर्थनगरी की शान

By

Published : Jan 23, 2021, 6:17 PM IST

ऋषिकेश: अब यदि आप इंद्रमणि बडोनी चौक से भद्रकाली मंदिर की ओर जाएंगे तो आपको हमेशा हवा में लहराता हुआ 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा दिखाई देगा. जिससे आपके अंदर देशभक्ति का संदेश जागृत होगा. यही नहीं जिस सड़क से आप गुजरेंगे उसका नाम भी अब पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी के नाम से जाना जाएगा.

100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज बढ़ाएगा तीर्थनगरी की शान


शनिवार को नरेंद्र नगर विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ढालवाला स्थित सुमन पार्क पहुंचे. यहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद कृषि मंत्री ने 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहरा कर सैल्यूट किया. इस मौके पर राष्ट्रीय गीत गाते हुए सैकड़ों लोग इस खास पल के साक्षी बने. इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यह बहुत ही गौरवशाली पल है कि गणतंत्र दिवस से ठीक 2 दिन पहले इस राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का मौका मिला है.

पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में कई संगठनों ने किया मुख्यमंत्री आवास का रुख

उन्होंने कहा अब यहां आने जाने वाले स्थानीय लोग और पर्यटक राष्ट्रीय ध्वज को देख सकेंगे. उन्होंने कहा राष्ट्रीय ध्वज हमेशा ही हमारे मन में देशभक्ति की भावना को जागृत करता रहेगा. इसके साथ ही आज ढालवाला स्थित सुमन पार्क में तिरंगे के नीचे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का कृषि मंत्री ने अनावरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details