देहरादून: ईटीवी भारत के ऑपरेशन मदद पर उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सुबोध उनियाल ने भी माना है कि उत्तराखंड में आईसीयू बेड की कमी है. उन्होंने कहा इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस वक्त राज्य आईसीयू बेड की कमी से जूझ रहा है. सुबोध उनियाल ने कहा कि अचानक कोरोना संक्रमण के बेहद ज्यादा मामले आने और गंभीर मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण सभी आईसीयू बेड भर गए हैं.
ऐसी स्थिति में मरीजों को आईसीयू बेड नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद भी सरकार ने आईसीयू बेड तैयार करने की कोशिश कर रही है. लेकिन मौजूदा स्थिति में मरीजों की दिक्कतें बढ़ी हैं. हालांकि सुबोध उनियाल ने कहा कि इस स्थिति में पोर्टल पर दी जाने वाली जानकारियों को सुधारा जाना चाहिए.