उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के 'ऑपरेशन मदद' पर मंत्री सुबोध उनियाल का कबूलनामा, स्वीकारी हकीकत - Subodh Uniyal on ETV bharat Operation madad

ईटीवी भारत के ऑपरेशन मदद पर कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मुहर लगाई है. उन्होंने भी माना है कि प्रदेश में आईसीयू बेड की कमी है.

सुबोध उनियाल का कबूलनामा
सुबोध उनियाल का कबूलनामा

By

Published : May 9, 2021, 10:06 PM IST

Updated : May 9, 2021, 10:46 PM IST

देहरादून: ईटीवी भारत के ऑपरेशन मदद पर उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सुबोध उनियाल ने भी माना है कि उत्तराखंड में आईसीयू बेड की कमी है. उन्होंने कहा इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस वक्त राज्य आईसीयू बेड की कमी से जूझ रहा है. सुबोध उनियाल ने कहा कि अचानक कोरोना संक्रमण के बेहद ज्यादा मामले आने और गंभीर मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण सभी आईसीयू बेड भर गए हैं.

'ऑपरेशन मदद' पर मंत्री सुबोध उनियाल का कबूलनामा.

ऐसी स्थिति में मरीजों को आईसीयू बेड नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद भी सरकार ने आईसीयू बेड तैयार करने की कोशिश कर रही है. लेकिन मौजूदा स्थिति में मरीजों की दिक्कतें बढ़ी हैं. हालांकि सुबोध उनियाल ने कहा कि इस स्थिति में पोर्टल पर दी जाने वाली जानकारियों को सुधारा जाना चाहिए.

पढ़ें-ऑपरेशन मदद: सरकार के दावे फेल, तड़पते इंसान को पूरे गढ़वाल में नहीं मिला आईसीयू

बता दें कोरोना काल में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दावों की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत ने ऑपरेशन मदद शुरू किया था. जिसके जरिए देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी के कंट्रोल रूम में फोन कर आईसीयू बेड की मदद मांगी थी, जो मिली ही नहीं. जिससे सरकार के दावों की पोल खुल गई. वहीं, ईटीवी भारत के ऑपरेशन मदद के बाद विपक्ष ने हमारी इस मुहिम को सराहा. ऑपरेशन मदद के बाद सामने आई सच्चाई के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

Last Updated : May 9, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details