देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. इस बार वीवीआईपी देहरादून जिले की बारी है. राजधानी देहरादून वाले जिले में पुलिस विभाग के तबादलों पर सबकी नजर रहती है. आज सुबह हुए तबादलों ने जिले में हलचल मचाई है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 7 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है. जिसके तहत चौकी और थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं, सभी उप निरीक्षकों को जल्द नवीन तैनाती में ज्वॉइनिंग लेने को कहा गया है. इस संबंध में एसएसपी की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
देहरादून जिले में इन उप निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफरः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, उप निरीक्षक मोहन सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर से थाना प्रभारी सेलाकुई बनाया गया है. उप निरीक्षकदीपक रावतको पुलिस कार्यालय देहरादून से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया. जबकि, उप निरीक्षक प्रमोदको साइबर शाखा पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सहसपुर भेजा गया है.