उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की शराब कांड के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई उप निरीक्षक हुए इधर से उधर - उत्तराखंड न्यूज

हरिद्वार में भारी संख्या में तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षकों के तबादले किये गये है. इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिये हैं.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 13, 2019, 10:58 AM IST

हरिद्वार: रुड़की शराब कांड के बाद हरिद्वार पुलिस फजीहत झेल रही. जिसको लेकर हरिद्वार एसएसपी जनमेजय प्रभाकर ने भारी संख्या में उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. बता दें, जहरीली शराब पीने से उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस कच्ची शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

पढ़ें- NIT श्रीनगर शिफ्टिंग: राज्य सरकार को कोर्ट से फटकार, कहा- संस्थान शिफ्ट किये जाने पर कोई दुख नहीं

इन उप निरीक्षकों का तबादला

अभिनव शर्मा SSI कोतवाली रुड़की कोतवाली रुड़की
प्रशांत बहुगुणा प्रभारी चौकी इमली खेड़ा, थाना कलियर SI कोतवाली रुड़की
भवानी शंकर पंत एसआईएस प्रभारी चौकी इमली खेड़ा, थाना कलियर
जगमोहन रमोला SSI कोतवाली लक्सर कोतवाली गंगनहर
रणवीर चौहान SSI कोतवाली मंगलौर SSI कोतवाली लक्सर
चंद्रमोहन प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली मंगलौर SSI कोतवाली मंगलौर
निदेश शर्मा थाना श्यामपुर प्रभारी चौकी अस्पताल, कोतवाली गंगनहर
खजान सिंह प्रभारी चौकी अस्पताल, कोतवाली गंगनहर कोतवाली गंगनहर
संदीपा भंडारी प्रभारी चौकी गैस प्लांट, कोतवाली रानीपुर कोतवाली नहर
सतेंद्र नेगी प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चौकी गैस प्लांट, कोतवाली रानीपुर
सुनील रावत थाना कनखल प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली ज्वालापुर
नरेश गंगवार प्रभारी चौकी रेल, कोतवाली ज्वालापुर कोतवाली गंगनहर
अरविंद रतूड़ी प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर प्रभारी चौकी रेल, कोतवाली ज्वालापुर
तसलीम आरिफ प्रभारी चौकी घनौरी, थाना कलियर प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर
एनके बकचोटी प्रभारी चौकी सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर प्रभारी चौकी घनौरी, थाना कलियर
प्रकाश चंद्र प्रभारी चौकी भिक्कमपुर, कोतवली लक्सर प्रभारी चौकी सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर
मनोज शर्मा प्रभारी चौकी काली नदी, थाना भगवानपुर प्रभारी चौकी भिक्कमपुर, कोतवली लक्सर
प्रदीप रावत थाना भगवानपुर प्रभारी चौकी काली नदी, थाना भगवानपुर
राजेश कुमार प्रभारी चौकी सुमन नगर, कोतवाली रानीपुर थाना बहादराबाद
कुलेंद्र रावत प्रभारी चोकी तहसील, कोतवाली गंगनहर प्रभारी चौकी सुमन नगर, कोतवाली रानीपुर
संजीव ममगई थाना सिडकुल कोतवाली गंगनहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details