उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली करंट हादसे में सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड्स ने गंवाई जान, जानिए कौन थे एसआई प्रदीप रावत? - उत्तराखंड पुलिस

चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में उत्तराखंड पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 होम गार्डों को खोया है. जिस पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पीपलकोटी के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत भी जान गंवाने वालों में शामिल थे.

Sub inspector Pradeep rawat
सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड ने गंवाई जान

By

Published : Jul 19, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:18 PM IST

देहरादूनःचमोली जिले में करंट की घटना में पीपलकोटी के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत, तीन होमगार्ड समेत 16 लोगों की जान चली गई. इस घटना में जिस सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत का निधन हुआ, वे ऊखीमठ के रहने वाले थे. प्रदीप रावत के परिजन अभी भी ऊखीमठ में ही रहते हैं. प्रदीप रावत के पिता हेड मास्टर रह चुके हैं, जो कि अब रिटायर हो चुके हैं. इतना ही नहीं प्रदीप रावत बेहद ही सामान्य फैमिली से ताल्लुक करते हैं.

सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर

ऊखीमठ की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रीता पुष्पवान ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदीप रावत की फैमिली काफी सरल और लोगों का सहयोग करने वाली थी. सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत 2002 बैच के उत्तराखंड पुलिस में सिपाही थे, लेकिन 15वें रैंकर्स में उनका प्रमोशन कर उन्हें सब इंस्पेक्टर बना दिया गया. उत्तराखंड पुलिस में शामिल होने के बाद प्रदीप रावत की पहली पोस्टिंग हरिद्वार में हुई थी. करीब चार साल तक उन्होंने हरिद्वार में अपनी सेवाएं दी.

एसआई प्रदीप रावत को दी गई विदाई

इसके बाद करीब 10 साल तक देहरादून जिले में अपनी सेवाएं दी. इसके बाद कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रदीप रावत ने अपनी सेवाएं दी. साल 2010 में प्रदीप रावत प्रमोट होकर सब इंस्पेक्टर बने थे. इसके बाद साल 2022 में प्रदीप रावत को पीपलकोटी का चौकी इंचार्ज बना दिया गया.
ये भी पढ़ेंःचमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

तब से ही प्रदीप रावत पीपलकोटी में बतौर चौकी इंचार्ज अपनी सेवाएं दे रहे थे. हालांकि, चमोली हादसे में सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत के साथ तीन होमगार्ड का भी निधन हुआ है. जिसमें होमगार्ड मुकुंदी राम, सोबत लाल और गोपाल शामिल हैं. ये तीनों होमगार्ड चमोली जिले के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंःPM ने बताया 'अत्यंत पीड़ादायक', अमित शाह ने हालातों की ली जानकारी, ₹5 लाख मुआवजे का एलान

पीपलकोटी में हुए इस दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपर जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित किया है. साथ इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. उधर, हादसे में झुलसे लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है. जहां सीएम धामी ने पहुंचकर उनका हाल जाना.
ये भी पढ़ेंःहरीश रावत समेत कई नेता चमोली रवाना, माहरा ने UPCL को ठहराया जिम्मेदार

Last Updated : Jul 19, 2023, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details