देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नाटक के सीएम बी.एस. येदियुरप्पा से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना छात्र विनिमय कार्यक्रम पर चर्चा हुई. देश में विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राओं को एक-दूसरे प्रदेशों की संस्कृति, इतिहास, भाषा और विज्ञान से जुड़ी जानकारियां साझा करने के मकसद से ये योजना शुरू की गई है.
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' योजना को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस पर खास चर्चा की. वहीं दोनों राज्यों के मध्य संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए स्कूली बच्चों के दल को एक-दूसरे राज्यों में भ्रमण कराए जाने पर भी पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत स्टूडेंट एक्चेंस प्रोग्राम योजना एवं संस्कृति के आदान-प्रदान से संबंधित योजना पर विचार-विमर्श किया.