देहरादूनः उत्तराखंड में सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले महाविद्यालय में छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ेगा. ऐसा कोविड-19 के कारण महाविद्यालयों के खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति के कारण हुआ है. ऐसे में छात्रों ने आज जिला समाज कल्याण कार्यालय में धरना देकर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने को लेकर पोर्टल बंद करने का विरोध किया.
उत्तराखंड में छात्रवृत्ति को लेकर विवादों में रहने वाला समाज कल्याण विभाग अब युवाओं के विरोध का सामना कर रहा है. दरअसल, देहरादून में डीएवी महाविद्यालय में छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए क्योंकि समाज कल्याण विभाग में जिस पोर्टल के जरिए आवेदन किया जाता है, उसे समाज कल्याण विभाग ने अब आवेदन के लिए बंद कर दिया है. इसी को लेकर आक्रोशित छात्रों ने आज जिला समाज कल्याण कार्यालय देहरादून में धरना देकर विरोध दर्ज कराया.