उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच छात्रों को राहत, सरकार देगी मिड डे मील के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता - सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम

कोरोना के कहर को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण सभी स्कूलों को बंद रखा गया है. इसी बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर भी है. सरकार अब 1 अप्रैल से मिड डे मील के तहत 6 लाख 84 हजार छात्रों के अभिभावकों के खाते में भुगतान देने जा रही है.

dehradun news
छात्रों को मिलेगा मिड डे मील के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता.

By

Published : Apr 16, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 2:11 PM IST

देहरादून: प्रदेश के सभी छात्रों को अब बढ़ा हुआ खाद्य सुरक्षा भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन दिनों लॉकडाउन के चलते राज्य में सभी स्कूल बंद हैं. ऐसे में मिड डे मील के तहत सरकार 6 लाख 84 हजार छात्रों के अभिभावकों के खाते में भुगतान देने जा रही है. खास बात यह है कि 1 अप्रैल से प्रदेश में कुकिंग मूल्य दर में बढ़ोतरी कर दी गई है.

पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. वैसे तो लॉकडाउन का असर हर एक वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है. साथ ही इसका सीधा असर स्कूलों पर भी दिखाई दे रहा है. राज्य सरकार ने मार्च महीने में ही प्रदेश के तमाम स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए थे.

छात्रों को मिलेगा मिड डे मील के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन बढ़ने के साथ पुलिस भी हुई सख्त, तैनात किए गए आइटीबीपी के जवान

ऐसे में केंद्र से चलने वाली मिड डे मील योजना का लाभ छात्रों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने अब खाद्य सुरक्षा भत्ता छात्रों के परिजनों के अकाउंट में भेजने का आदेश दिया है. बता दें कि मिड डे मील के तहत 90 प्रतिशत धनराशि केंद्र जबकि 10 प्रतिशत राज्य की तरफ से अदा किया जाता है. खास बात यह है कि 1 अप्रैल से उत्तराखंड में कुकिंग मूल्य दर को दोबारा से निर्धारित कर दिया गया है.

इसमें 1 अप्रैल से प्राथमिक के छात्रों को 4 रुपए 97 पैसे प्रति छात्र दिया जाएगा, तो वहीं उच्च प्राथमिक में रुपये 7. 45 पैसे प्रति छात्र दिया जाना है. इस कड़ी में सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए हैं कि छात्रों को जल्द से जल्द खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाए. साथ ही इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details