मसूरी: एमपीजी कॉलेज मसूरी छात्र संघ (Municipal Post Graduate College) ने कॉलेज परिसर में सीवरेज लाइन में सार्वजनिक शौचालयों की लाइनों को जोड़ने का विरोध किया है. साथ ही घटिया गुणवत्ता के कार्य को लेकर अपना एतराज जताया है. इसको लेकर छात्र संघ द्वारा अध्यक्ष प्रिंस पंवार के नेतृत्व में एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पंवार को ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन में उन्होंने कॉलेज परिसर में चल रहे सीवरेज लाइनों के काम की जांच करने के साथ सार्वजनिक लाइनों को कॉलेज की लाइन में जोड़ने से रोकने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. प्रिंस पंवार ने कहा कि मसूरी एमपीजी कॉलेज की हालत बद से बदतर हो रखी है. वहीं प्रबंधन समिति द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद कॉलेज के शौचालय की सीवरेज लाइनों का काम किया जा रहा है. लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं. वहीं सार्वजनिक शौचालयों की लाइनों को कॉलेज की लाइनों से जोड़ा जा रहा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक लाइनों को कॉलेज की लाइन पर जोड़ा जाता है तो उसका विरोध किया जाएगा.