देहरादून:छात्रसंघ चुनाव के लिए महाविद्यालयों में छात्र संगठनों के बीच जोर आजमाइश जारी है. इस चुनाव पर राजनीतिक दलों की भी सीधी नजर बनी हुई है. चुनाव के लिए संगठन के शीर्ष नेताओं ने पार्टी के स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारियां दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्षदों और स्थानीय नेताओं को चुनाव में जुटने और एनएसयूआई को जीत दिलाने की बात कही है.
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा की मानें तो खुद प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से दिए गए निर्देशों के बाद स्थानीय नेता एनएसयूआई को जीत जिताने के लिए पूरी तरह से कोशिश में जुटे हुए हैं. बता दें कि राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में 9 सितंबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने स्तर पर छात्रों को रिझाने की कोशिशें तेज कर दी है. साथही अपनी छात्र इकाइयों को हर संभव मदद भी दी जा रही है. बीजेपी संगठन ने भी अपने पार्षदों और स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपकर एबीवीपी के पक्ष में हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.