देहरादून:उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम की तिथि घोषित होने के बाद मनीषा जैसे कई और छात्र परीक्षा कक्ष तक पहुंचने को लेकर चिंतित होंगे. ईटीवी भारत के खबर प्रकाशित करने के बाद मनीषा को तो शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दे दिया, लेकिन बाकी छात्रों को कैसे परीक्षा कक्ष तक शिक्षा मंत्री पहुंचाएंगे ये एक बड़ा सवाल है.
ईटीवी भारत ने उठाया था मनीषा का मामला
राज्य में 22 जून से 25 जून तक होने वाली बोर्ड परीक्षा में अब मनीषा शामिल हो सकेगी. मनीषा खुश किस्मत है कि खुद शिक्षा मंत्री ने उसे परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है. लेकिन अब मनीषा जैसे बाकी छात्रों को लेकर शिक्षा विभाग क्या करेगा जो अपनी खराब आर्थिक हालत के चलते दूसरे जिलों में फंस गए हैं. ऐसे छात्रों को चिन्हित करना काफी मुश्किल काम है. यदि महकमा प्रयास करे तो कई छात्रों को राहत तो दी ही जा सकती है.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा