देहरादूनः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं आईएससीई (ICSE) और 12वीं आईएससी (ISC) कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणाम के आने के बाद छात्रों के चेहरे पर रिजल्ट आने का सुकून दिखाई दिया. हालांकि, कुछ बच्चे उम्मीद से कम नंबर आने की बात करते दिखे.
सीआईएससीई ने शुक्रवार को आईसीएसई और आईसीएस की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया. परीक्षा परिणामों में 10वीं में 99 प्रतिशत बच्चे सफल हुए तो 12वीं में 96.84 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की. इस बार लॉकडाउन के चलते बच्चों ने घर पर ही ऑनलाइन अपना परिणाम देखा और फोन पर ही जानकारियां ली. जबकि, स्कूल भी बंद होने के चलते ज्यादातर स्कूल में बच्चे नहीं आए. इस बार परीक्षाओं में 10वीं कक्षा में 2,07,902 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि, 12वीं में कुल 88,409 बच्चों ने हिस्सा लिया था.
CISCE रिजल्ट जारी होने पर छात्रों ने दी प्रतिक्रिया. ये भी पढ़ेंःसीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
वहीं, देहरादून में कई बच्चों ने परिणाम आने के बाद संतोष जताया और इससे मानसिक तनाव खत्म होने की बात कही. कई बच्चे कुछ परीक्षाओं के न होने के कारण असंतुष्ट दिखे और परीक्षा होने पर परिणाम बेहतर आने की बात कही. उधर, अभिभावक भी परीक्षाएं पूरी न होने कारण असंतुष्ट नजर आए. हालांकि, कोरोना के कारण रिजल्ट पर संतोष भी जताया गया. रिजल्ट के बाद बच्चों ने घर में ही इंजॉय करने की बात कही.
यहां देखें रिजल्ट
छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.orgऔर http://www.results.cisce.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र मैसेज के माध्यम से भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना अनुक्रमांक 09248082883 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद रिजल्ट उनके मोबाइल पर आ जाएगा.