मसूरीःएमपीजी कॉलेज (Mussoorie MPG College) में प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर छात्र संघ ने विरोध शुरू (protest against principal of Mussoorie College) कर दिया है. मसूरी एमपीजी कॉलेज में मेरठ से प्रोफेसर को प्राचार्य के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा सभी कार्रवाई कर कुलपति को अनुमोदन के लिए भेजा गया है. जिसका छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार (student union president prince panwar) व छात्रों का कहना है कि उत्तराखंड में जिस तरीके से नियुक्ति में धांधली चल रही है, उसी तरह मसूरी एमपीजी कॉलेज में भी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर धांधली की गई है.
मसूरी के MPG कॉलेज में मेरठ के प्रोफेसर को प्राचार्य बनाने का विरोध, पालिकाध्यक्ष पर आरोप - appointment of external principal
बाहरी प्राचार्य की नियुक्ति के विरोध में मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि बाहरी व्यक्ति को मसूरी एमपीजी कॉलेज का प्राचार्य बनाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष हैं. इसलिए वह अपने खास रिश्तेदार को कॉलेज का प्राचार्य बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मसूरी एमपीजी कॉलेज (Municipal Post Graduate College) में भी परिवारवाद की राजनीति की जा रही है. बाहरी व्यक्ति को मसूरी एमपीजी कॉलेज का प्राचार्य बनाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई ऐसे प्रोफेसर और शिक्षक हैं जो कॉलेज के प्राचार्य बन सकते हैं. लेकिन परिवारवाद की राजनीति करते हुए पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता जो कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष भी हैं, उनके द्वारा अपने खास रिश्तेदार को कॉलेज का प्राचार्य बनाया जा रहा है.
उन्होंने कुलपति से मांग की है कि मसूरी एमपीजी कॉलेज में प्राचार्य को लेकर हो रही नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और नियम अनुसार उत्तराखंड के निवासी को ही प्राचार्य पद पर नियुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर प्राचार्य की नियुक्ति पर रोक नहीं लगती है तो वह इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे. वह पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा नियुक्त प्राचार्य को कॉलेज में कार्य नहीं करने देंगे.