मसूरीः परीक्षा फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ एमपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने हाथों में कटोरा लेकर लोगों से भीख मांगकर अपना विरोध जताया.
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि गढ़वाल विवि की परीक्षा फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है. ऐसे में उन्होंने हाथों में कटोरा थामकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार, सुमित भंडारी, जगपाल गुसाईं और मनीष नौटियाल ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन अपना फैसला वापस नहीं लेता वह कॉलेज को नहीं खुलने देंगे और उनका आंदोलन जारी रहेगा.