उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्रों ने मांगी भीख, कॉलेज में जड़ा ताला

गढ़वाल विवि की परीक्षा फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है. ऐसे में उन्होंने हाथों में कटोरा थामकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्रों ने मांगी भीख

By

Published : Nov 13, 2019, 9:33 PM IST

मसूरीः परीक्षा फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ एमपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने हाथों में कटोरा लेकर लोगों से भीख मांगकर अपना विरोध जताया.

फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्रों ने मांगी भीख

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि गढ़वाल विवि की परीक्षा फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है. ऐसे में उन्होंने हाथों में कटोरा थामकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार, सुमित भंडारी, जगपाल गुसाईं और मनीष नौटियाल ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन अपना फैसला वापस नहीं लेता वह कॉलेज को नहीं खुलने देंगे और उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 17 नवंबर को होंगे बंद, आज होगी गणेश जी की पूजा

प्रदर्शकारियों का कहना है कि इस मामले में ना तो सरकार ध्यान दे रही है, ना ही कुलपति और ना ही उच्च शिक्षा मंत्री. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के लिए के स्तर को बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत गरीब छात्र- छात्राओं को शिक्षा देने पर जोर दे रही है. वहीं, दिनोंदिन उच्च शिक्षा में लगातार फीस में इजाफा किया जा रहा है.

उधर, कॉलेज प्राचार्य ने साफ तौर पर कहा कि छात्रों के आंदोलन से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं, कॉलेज का काम भी नहीं हो पा रहा है, इसको लेकर गुरुवार को पुलिस प्रोटेक्शन के बीच कॉलेज को खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details