देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा शुल्क रजिस्ट्रेशन में 1200 रुपए की बढ़ोत्तरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में दूसरे दिन भी तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी जारी रखी. मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी.
डीएवी कॉलेज के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर बढ़ाई गई परीक्षा रजिस्ट्रेशन शुल्क (फीस) वापस लेने की मांग की. धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगर बढ़ी हुई फीस का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में वे लोग सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो वह भूख हड़ताल पर बैठकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी.