देहरादून: उत्तराखंड राज्य के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों का साल खराब न हो और जल्द से जल्द इन छात्रों की परीक्षा कराये जाने के बाद अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत अब कंटेंनमेंट जोन के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. साथ ही शिक्षा मंत्री ने कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दो विकल्प देने का निर्णय भी लिया है.
बता दें कि इन दो विकल्पों के तहत कंटेनमेंट जोन के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों को उनके अन्य प्रश्न पत्रों के अंकों के आधार पर बची हुई परीक्षा में औसत नंबर देकर पास किया जाएगा, लेकिन अगर जो बच्चा ऐसे प्रमोट नहीं होना चाहता है तो वह अलग से परीक्षा भी दे सकता है. उसके लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से मार्च के महीने में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी.