मसूरीः एमपीजी कॉलेज मसूरी के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने सीएम धामी को बताया कि कॉलेज में दूर-दूर गांव क्षेत्र से छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. परंतु कॉलेज में अनेक कमियों के कारण छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.
सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट से होकर जा रहे सीएम धामी के काफिले को रोका और कॉलेज के संबंध में 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने सीएम धामी को बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के 11 रिक्त पद हैं, जिसे भरा जाना अति आवश्यक है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए नवनिर्मित पर्किंग में जगह देने की मांग भी रखी.
वहीं, महाविद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत की मरम्मत या नवीनकरण, 2019 सत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये वापसी की मांग भी की गई है. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समस्त छात्र-छात्राओं को कॉलेज की मागों को पूरी होने की पूरी उम्मीद है. प्रिंस पंवार ने कहा कि कॉलेज में मसूरी के आस-पास जौनपुर, जौनसार, धनौल्टी एवं टिहरी गढ़वाल से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. परंतु कॉलेज में अनेक कमियों के कारण उचित शिक्षा से वचिंत रह जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः नड्डा की विजय संकल्प यात्रा पर कांग्रेस ने फोड़ा 'शराब बम', बीजेपी बोली- ओछी राजनीति
सीएम धामी को सौंपा ज्ञापनःमसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर मसूरी की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि देहरादून से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिल्ला सरोना सहित विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही शिक्षा एवं सड़क मार्ग तथा मोबाइल नेटवर्क बड़ी समस्या है. साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मोटीधार एवं चलचला में मोटर मार्ग का निर्माण न होने के कारण भी ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.