मसूरी: एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन देते हुए महाविद्यालय द्वारा लिए गए खेल और चुनाव शुल्क वापस करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में कोई भी खेल गतिविधियां नहीं हुई हैं, ऐसे में इनके शुल्क वापस किए जाएं.
प्रधानाचार्य डॉ. सुनील पंवार को ज्ञापन देने के बाद एमपीजी कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि अमित पंवार ने बताया कि ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि विगत वर्ष कोरोना महामारी के चलते ना तो छात्रसंघ चुनाव हुए हैं, और ना ही कोई खेल संबंधी कार्यक्रम हुआ. जबकि महाविद्यालय द्वारा जो शुल्क, छात्र-छात्राओं से प्रवेश के दौरान लिया गया, उसमें खेल एवं चुनाव शुल्क भी जमा किया गया था.