विकासनगर:जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहा है, जिसका असर यहां के हजारों युवाओं पर पड़ रहा है. दरअसल, जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में कालसी और चकराता के इंटर कॉलेजों में कृषि विज्ञान विषय नहीं होने से इस विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को इस विषय का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि, जौनसार बावर समूचा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है.
जौनसार बावर क्षेत्र का खेती-किसानी, पशुपालन और बागवानी मुख्य व्यवसाय है. इसके बावजूद यह क्षेत्र हमेशा से ही सरकार और जनप्रतिनिधों के उपेक्षा का शिकार रहा है. उत्तराखंड बने 20 साल का समय बीत चुका है और यही कारण है कि चकराता और कालसी तहसील में अभी तक कृषि विज्ञान का विषय 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया है.
यहां के छात्रों का कहना है कि उनको कृषि विज्ञान विषय में रुचि है, लेकिन उनके कॉलेज में कृषि विज्ञान नहीं होने से मायूस होना पड़ रहा है. जिस कारण 12वीं के बाद बीएससी एग्रीकल्चर से नहीं कर पाएंगे. छात्रों का कहना है कि हमारे कॉलेज मेंं कृषि विज्ञान विषय पढ़ाया जाना चाहिए, जिससे वो अपना भविष्य कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उज्ज्वल बना सकें.