देहरादून: आजकल उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन स्कूली बच्चे सदन की कार्यवाही देखने विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे छात्र काफी उत्साहित नजर आये. सदन की कार्यवाही देख बच्चे काफी खुश नजर आये. बच्चों ने सदन की कार्यवाही देख कहा कि उन्हें काफी खुशी हुई और उन्होंने काफी कुछ सीखा भी.
देहरादून के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा में 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 1 दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे आज विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचे बच्चों ने आज सदन की कार्यवाही को करीब से देखा. स्कूली बच्चों के साथ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर समेत अध्यापिकाओं ने भी भी बड़ी ही दिलचस्पी के साथ सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही को देखा. इस दौरान छात्रों ने देखा विधानसभा में कैसे कार्यवाही चलती है. सारा काम किस प्रकार से किया जाता है.