उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे स्कूली छात्र, साझा किये अनुभव

देहरादून राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा (Government Pre Secondary School Nawada) के छात्र आज विधानसभा (students reached assembly) पहुंचे. विधानसभा पहुंचे छात्रों ने आज सदन की कार्यवाही (School students watched assembly proceedings) को करीब से देखा. इस दौरान छात्र का उत्तसाहित नजर आये.

Etv Bharat
विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे स्कूली छात्र

By

Published : Nov 30, 2022, 5:07 PM IST

देहरादून: आजकल उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन स्कूली बच्चे सदन की कार्यवाही देखने विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे छात्र काफी उत्साहित नजर आये. सदन की कार्यवाही देख बच्चे काफी खुश नजर आये. बच्चों ने सदन की कार्यवाही देख कहा कि उन्हें काफी खुशी हुई और उन्होंने काफी कुछ सीखा भी.

देहरादून के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा में 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 1 दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे आज विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचे बच्चों ने आज सदन की कार्यवाही को करीब से देखा. स्कूली बच्चों के साथ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर समेत अध्यापिकाओं ने भी भी बड़ी ही दिलचस्पी के साथ सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही को देखा. इस दौरान छात्रों ने देखा विधानसभा में कैसे कार्यवाही चलती है. सारा काम किस प्रकार से किया जाता है.

विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे स्कूली छात्र.

पढे़ं-शीतकाल में वन्यजीवों की हलचल पर रहेगी नजर, गंगोत्री नेशनल पार्क में लगेंगे 40 ट्रैप कैमरे

सदन की कार्यवाही देखने के बाद इन छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए. बच्चों ने कहा कि सदन की कार्यवाही देख उन्हें काफी खुशी हुई और काफी कुछ सीखा. स्कूली बच्चों द्वारा सदन की कार्यवाही देखा जाना इस बात की गवाही दे रहा है कि आजकल के स्कूली छात्र जागरूक होने के साथ-साथ राजनीति से भी काफी प्रभावित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details