उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्रों को अगले सप्ताह से मिलेगी छात्रवृति - छात्रवृत्ति का आवेदन न्यूज

शैक्षणिक सत्र 2019-20 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. छात्रों को अगले सप्ताह से छात्रवृति मिलनी शुरू हो जाएगी.

Dehradun Scholarship News
Dehradun Scholarship News

By

Published : Mar 4, 2021, 5:58 PM IST

देहरादून:शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले पिछड़ा वर्ग के छात्रों को समाज कल्याण विभाग की ओर से अगले सप्ताह से छात्रवृत्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके तहत जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से ऑनलाइन सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति के लिए आए आवेदनों का फिलहाल ऑनलाइन सत्यापन किया जा रहा है.

बता दें, समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को विभिन्न कोर्सों के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है. पिछले साल लोकडाउन के चलते स्कूल-कॉलेजों के बंद होने के चलते शैक्षिणक वर्ष 2019-20 की छात्रवृत्ति छात्रों को नहीं मिल पाई थी.

शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्रों को अगले सप्ताह से मिलेगी छात्रवृति

जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने बताया कि बीते शैक्षणिक वर्ष की छात्रवृत्ति अगले सप्ताह से छात्रों को मिलनी शुरू हो जाएगी, जबकि इस वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदनों का भौतिक सत्यापन चल रहा है. ऐसे में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने के बाद इसी महीने के अंत तक शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को भी छात्रवृत्ति दे दी जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड: ऑडिट से हुआ खुलासा, राजधानी में 80% तक मौत कोरोना से नहीं हुई

गौरतलब है कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में 21 हजार आवेदन समाज कल्याण विभाग में आए थे. समाज कल्याण विभाग की ओर से इन 21 हजार आवेदनों का ऑनलाइन भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. वहीं शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में अब तक आए 14 हजार आवेदनों का फिलहाल ऑनलाइन भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details