ऋषिकेश:आईडीपीएल स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की मनमानी का मामला सामने आया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य की ओर से उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार की ओर से जारी योजना के तहत उन्होंने टेबलेट और मोबाइल खरीदे हैं. जिनके बिल भी प्रधानाचार्य के सामने प्रस्तुत किए गए, मगर प्रधानाचार्य मोबाइल के बिल स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.
ऐसे में छात्रों ने कॉलेज के बाहर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मामला बढ़ा तो प्रधानाचार्य ने छात्रों के खिलाफ ही आईडीपीएल चौकी में तहरीर दे दी. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भी भड़क गया. छात्रों ने भी मिलकर एक प्रार्थना पत्र प्रिंसिपल के खिलाफ चौकी पुलिस को थमा दिया. फिर क्या था अपने ऊपर कार्रवाई का डर सताया तो प्रधानाचार्य ने छात्रों को बुलाकर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज से कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अभी जरूरी