मसूरी:नगर पालिका परिषद सभागार (Municipal Council Auditorium) में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा वेस्ट मटेरियल (waste material) से बनाए गए कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर सभागार में मौजूद सभी लोगों ने छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की जमकर तारीफ की. आयोजित कार्यक्रम में वेस्ट मटेरियल से बने कलाकृतियों को मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया गया.
वहीं, कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय पुरस्कार सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज और तृतीय पुरस्कार मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज को दिया गया.
इस मौके पर हिलदारी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शुक्ला ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को वेस्ट मटेरियल से बनाए गए कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व बेहतरीन कलाकृतियां बनाकर प्रदर्शित की.