उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नन्हें हाथों ने उठाया 'सुंदर दून' का बीड़ा, शहर की बदरंग दीवारों पर भर रहे रंग

'आओ मिलकर दून को संवारे' स्लोगन के साथ वेस्ट वारियर्स संस्था स्वच्छता का संदेश दे रही है. इसके तहत स्कूली छात्र-छात्राएं शहर की बदरंग दीवारों को पेंटिंग कर खूबसूरत बना रहे हैं. इसके साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दे रहे हैं. नतीजन राजधानी देहरादून की सैकड़ों दीवारें आज आंखों को लुभा रही हैं.

painting on wall

By

Published : Oct 21, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:31 PM IST

देहरादूनः कभी दून शहर के चौराहों की दीवारें बदसूरत और बदरंग दिखाई देती थीं, लेकिन आज ये दीवारें खूबसूरत और रंगीन नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं ये दीवारें स्वच्छता का संदेश भी दे रही हैं. इन दीवारों को संवारने का काम किया है स्कूली छात्रों के नन्हें हाथों की कूची और पेंट ने, जो स्वच्छ दून, सुंदर दून का सपना साकार करने में जुटे हैं.

छात्र बंदरंग दीवारों पर पेंटिंग कर भर रहे रंग.

दरअसल, इन छात्रों को दिशा देने का काम वेस्ट वारियर्स कर रहे हैं, जो साल 2012 से दून को स्वच्छ करने की मुहिम में जुटे हैं. इसी का नतीजा है कि राजधानी देहरादून की सैकड़ों दीवारें आज आंखों को लुभा रही हैं. खास बात ये है कि इन दीवारों को न केवल सुंदर बनाया गया है, बल्कि हर दीवार पर एक संदेश भी लिखा गया है.

दीवारों पर रंग-रोगन करती छात्राएं.

ये भी पढ़ेंःसावधान! देहरादून के पानी में मानकों के अनुरूप मिनरल्स नहीं, REPORT में चौंकाने वाले तथ्य

संस्था की मानें तो इन 7 सालों में काफी संख्या में दीवारों को सुंदर बनाया गया है. स्कूली छात्र दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनातें हैं. इतना ही नहीं, छात्र इससे पहले दीवार की सफाई और पेंट करने समेत सभी कामों को बखूबी करते हैं. 'आओ मिलकर दून को संवारे' स्लोगन के साथ वेस्ट वारियर्स संस्था स्वच्छता संदेश देने का काम भी कर रही है. इस मुहिम में युवा भी जुड़ रहे हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details