उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेजों में कम आ रहे छात्र, जाड़े की छुट्टियों के बाद सौ फीसदी उपस्थिति का प्लान - uttarakhand college students Attendance

लंबे लॉकडाउन और अवकाश के बाद प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई, लेकिन छात्रों की संख्या उत्साहजनक नहीं है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू होने वाले सत्र में छात्रों की उपस्थिति को सौ फीसदी कर दिया जाएगा.

dhan singh rawat
कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति उत्साहजनक नहीं,

By

Published : Dec 29, 2020, 1:42 PM IST

देहरादून: कोविड-19 महामारी और अनलॉक के बीच खोले गए उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम देखी जा रही है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू होने वाले सत्र में छात्रों की उपस्थिति को सौ फीसदी कर दिया जाएगा.

लंबे लॉकडाउन और अवकाश के बाद प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई. कोविड-19 को लेकर तमाम गाइडलाइन भी जारी की गईं. लेकिन कॉलेजों में छात्रों की संख्या उत्साहजनक नहीं है. इस बार शैक्षणिक सत्र तकरीबन आधे से ज्यादा निकल चुका है. बावजूद अभिभावक अपने बच्चों को कॉलेज भेजने से बच रहे हैं.

कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति उत्साहजनक नहीं,

ये भी पढ़ें:एम्स दिल्ली में चल रहा है CM त्रिवेंद्र का इलाज, 5 डॉक्टरों की टीम रख रही स्वास्थ्य पर नजर

ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि अभी कोविड को लेकर वस्तुस्थिति स्पष्ट होने में थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक प्रशिक्षण संस्थान इसी तरह से संचालित होंगे और उसके बाद सर्दियों की छुट्टियां कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि सर्दियों की छुट्टी के बाद कॉलेजों में उपस्थिति को शत-प्रतिशत कर दिया जाएगा. अवकाश के बाद पठन-पाठन की प्रक्रिया को पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अभी कॉलेजों में केवल प्रयोगात्मक विषयों के छात्रों पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा थ्योरी और ऑनलाइन क्लासेस से शिक्षा लेने वाले छात्रों को कॉलेज में उपस्थिति के लिए प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. सर्दियों की छुट्टी के बाद शत-प्रतिशत छात्रों को कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details