देहरादून: उत्तराखंड में इस बार हायर एजुकेशन के एडमिशन के लिए बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बिना सीयूईटी के प्रवेश की अनुमति न मिलने और समर्थ पोर्टल बंद होने की वजह से कई छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने छात्रों को हो रही प्रवेश संबंधी समस्या पर चिंता जताई है.
सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा से वंचित रह रहे छात्र:डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बिना सीयूईटी के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर लगातार छात्र आंदोलन भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अधिकांश छात्र प्रचार के अभाव में सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा से वंचित रह रहे हैं. ऐसे में छात्रों के पास श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश का विकल्प था, लेकिन श्री देव सुमन विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय दोनों के समर्थ पोर्टल प्रवेश के लिए 26 अगस्त को बंद हो चुके हैं. ऐसे में छात्रों के सामने दोहरी परेशानी खड़ी हो गई है.
15 सितंबर तक तारीख विस्तारित करने की मांग:उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार से विभिन्न स्तरों पर बातचीत करने के बाद प्रदेश सरकार का रुख सकारात्मक रहा और सरकार द्वारा कई बार प्रवेश की तारीख विस्तारित भी की गई, लेकिन प्रदेश में पिछले दो महीने से प्राकृतिक आपदाओं के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और जगह-जगह आवागमन अवरुद्ध है. जिसके कारण अभी अधिकांश छात्र प्रवेश नहीं ले पाए हैं. इस संबंध में राज्य सरकार को फिर अवगत कराया गया है और प्रवेश हेतु 15 सितंबर तक तारीख विस्तारित करने की मांग की गई है.