देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जहां राज्य सरकार की ओर से देहरादून समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोविड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. वहीं, आने वाले समय में पिछले साल की तर्ज पर लॉकडाउन लगने के भय से अब लोगों ने अपने गंतव्यों का रुख करना शुरू कर दिया है, जिसका असर देहरादून रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला.
ईटीवी भारत की टीम जब देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पाया कि यहां कई छात्र और मजदूर वर्ग के लोग आने वाले समय मे लॉकडाउन लगने से डर से अपने घरों को लौटने लगे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून में मजदूरी करने वाले राजू ने बताया कि कोविड कर्फ्यू लगने की वजह से उन्हें मजदूरी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उनके पास अपने घर बिहार लौटने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
रेलवे स्टेशन परिसर में बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कई छात्र भी ट्रेन का इंतजार करते नजर आए. छात्रों ने बताया कि उनके कॉलेज बंद हो चुके हैं. ऐसे में अब आगे उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे हैं. इस स्थिति में उन्हें यह भी डर सता रहा है कि कहीं आने वाले समय में पिछले साल की तरह ही लॉकडाउन न लग जाए. इसलिए वह अपने घरों को लौटना ही बेहतर समझ रहे हैं.