उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विश्वविद्यालय में बदलेगा छात्रसंघ चुनाव का पैटर्न, अब फैकल्टी वाइज होगा चुनाव - एचएनबीजीयू

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस बार गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की परिपाटी को बदलकर एक नया तरीका ईजाद किया जाएगा.

Garhwal University

By

Published : May 31, 2019, 6:48 PM IST

देहरादून:गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में इस बार छात्र संघ चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां भी दून विश्वविद्यालय देहरादून की तर्ज पर फैकल्टी वाइज चुनाव कराये जाएंगे, ताकि कॉलेज में रेगुलर और योग्य छात्रों को छात्र राजनीति में आने का मौका मिल सकें.

पढ़ें- मोदी कैबिनेट में निशंक को मिली अहम जिम्मेदारी, मानव संसाधन विकास मंत्री का मिला पद

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस बार गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की परिपाटी को बदलकर एक नया तरीका ईजाद किया जाएगा. गढ़वाल विश्वविद्यालय में इस बार फैकल्टी वाइज चुनाव कराये जाएंगे.

मंत्री रावत ने बताया कि राज्य में पहली बार फैकल्टी वाइज छात्र संघ चुनाव की शुरुआत दून विश्वविद्यालय से की गई थी. जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार उनके पास इस प्रकार से चुनाव करवाने का विकल्प खुला है.

फैकल्टी वाइज छात्र संघ चुनाव के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मंत्री रावत ने बताया कि इसमें सभी विभागों (आटर्स, कॉमर्स, विज्ञान) का अलग-अलग चुनाव होगा. इसमें जो फैकल्टी मेंबर चुनकर आएंगे. वो अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे. गढ़वाल विश्वविघालय के कार्य परिषद और शैक्षिक परिषद ने निर्णय लिया है कि वो इस बारे फैकल्टी वाइज चुनाव कराएंगे. इसमें वहीं छात्र चुनकर आते हैं जो 180 दिन पढ़ाई करते है. दूसरे वो छात्र चुनकर आएंगे क्लॉस में जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक हो. इसके अलावा इसमें उन्हीं छात्रों का चुनाव किया जाता है जो जिनके नंबर अच्छे आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details