देहरादून: राजधानी में डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ का चुनाव सुर्खियों में रहता है. छात्र संघ चुनाव जोरों पर है. वहीं, कॉलेज में एबीवीपी में दो फाड़ होने से काफी नुकसान हो सकता है. एबीवीपी का एक गुट अब निर्दलीय मैदान में उतरने को तैयार है तो वहीं टिकट को लेकर एबीवीपी में घमासान मचा हुआ है.
पूर्व छात्र अध्यक्ष शुभम सिमल्टी कहना है कि लगातार डीएवी कॉलेज में 12 सालों से एबीवीपी का कब्जा रहा है. लेकिन कुछ बाहरी लोग एबीवीपी में आकर माहौल को गंदा कर रहे हैं. एबीवीपी के शीर्ष नेतृत्व ऐसे लोगों को टिकट दे रहे है जो पहले निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. इसी से नाराज होकर अब निर्दलीय प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. संगठन में दो फाड़ होने के कारण एक गुट बागी बनकर चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहा है, जिससे संगठन की परेशानी बढ़ सकती है.