बागेश्वर/चंपावत/बेरीनाग/मसूरी: उत्तराखंड में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अलग-अलग कॉलेजों में प्रत्याशी छात्रों को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि इस चुनाव में वो जीत का परचम लहरा सके.
बागेश्वर
9 सितंबर को सुबह छात्र चुनाव के लिए मतदान होना है और इसी दिन शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसे में सभी छात्र नेता जी-जान से जुटे हुए हैं. छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशी अपने विचार छात्र-छात्राओं के बीच रख सकें इसके लिए बागेश्वर महाविद्यालय में आमसभा का आयोजन किया गया. सभी प्रत्याशियों को अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षको की कमी को दूर करना, छात्रावासों की स्थिति में सुधार जैसे मुद्दों को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की. छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के लिए 5 बूथ बनाए गए हैं. कॉलेज में छात्र संख्या 2289 है. सभी को मतदान करने का अधिकार है.
चंपावत में चुनाव की तैयारी बेरीनाग: बीजेपी-कांग्रेस के तक सिमटी सामान्य सभा
राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग में भी प्रत्याशियों के लिए आमसभा का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनसयूआई के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी राजनीतिक पार्टियों का गुणगान करते हुआ वोट मांगा. दोनों पार्टियों के प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस का इतिहास बताने में लगे रहे. कुछ प्रत्याशियों ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का सामाधान करने की बात कही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएन पंत ने बताया कि 1030 छात्र-छात्राएं मतदान ने हिस्सा लेंगे. बिना परिचय पत्र के किसी को भी मतदान करने नहीं दिया जायेगा.
बेरीनाग में आम सभा का आयोजन पढ़ें- प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में भी आमसभा के दौरान प्रत्याशियों ने अपने विचार रखे और छात्रों को लुभाने की कोशिश की. यहां सभी सात पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. बिना आईकार्ड के किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है
मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मसूरी में सभी तैयारी पूरी
मसूरी एमपीजी कॉलेज में 9 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. शनिवार को नायब तहसीलदार पूरन सिंह तोमर ने कॉलेज परिसर और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. बता दें कि इस बार छात्रसंघ चुनाव की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी.