उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: 600 भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे, मदद की गुहार लगा रहे परिजन - Student of Rishikesh trapped in Ukraine

यूक्रेन में लॉकडाउन के चलते ऋषिकेश की तमन्ना त्यागी फंस गई हैं, परिजनों से सरकार से सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है.

Student
MBBS की छात्रा यूक्रेन में फंसी

By

Published : Apr 6, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 9:56 AM IST

ऋषिकेश: दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत सरकार अब तक कई देशों से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस ला चुकी है. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे करीब 600 से अधिक भारतीय छात्र-छात्राएं अभी भी फंसे हुए हैं. ऋषिकेश की रहने वाली तमन्ना त्यागी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं और लॉकडाउन के चलते यूक्रेन में फंस गई हैं.

तमन्ना के साथ-साथ यूपी-उत्तराखंड के करीब 600 से अधिक छात्र भी फंसे हुए हैं. छात्रों ने वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार से मदद मांगी है और यूक्रेन से निकालने की अपील की है. तमन्ना के परिजनों के मुताबिक डीएम से लेकर पीएम मोदी के एप तक पर मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

600 भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे.

ये भी पढ़ें:CORONA: दून पुलिस के इस 'वॉरियर' की चेतावनी, लड़ाई की गंभीरता समझिए

वहीं, तमन्ना के परिजन भी उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों के मुताबिक यूक्रेन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंसे हुए हैं. हॉस्टल का मेस बंद हो चुका है, खाने की कोई सुविधा नहीं है. यूक्रेन सरकार की तरफ से मेडिकल की भी कोई सुविधा नहीं मिल रही, जिसके चलते छात्र-छात्राएं परेशान हैं. ऐसे में उनकी सरकार से गुहार है कि बच्चों को जल्द एयरलिफ्ट कर सुरक्षित भारत लाया जाए. यूक्रेन में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. यूक्रेन सरकार और भारतीय दूतावास के अधिकारी छात्रों की मदद को कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं.

Last Updated : Apr 7, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details