उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विश्वविद्यालय: फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, कॉलेजों में की तालबंदी - देहरादून न्यूज

पहले गढ़वाल विवि के अंतर्गत पढ़ाई करने वाले स्नातक के छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 850 रुपये फीस देनी पड़ती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2150 रुपये कर दिया गया है.

By

Published : Nov 6, 2019, 7:04 PM IST

देहरादून:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने परीक्षा फीस में 1300 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. परीक्षा फीस में हुई बढ़ोत्तरी का छात्र-छात्राओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. बुधवार को राजधानी देहरादून में सभी कॉलेज के छात्रों ने सड़कों पर उतरकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र-छात्राओं ने कई कॉलेजों में तालाबंदी भी की. इसके अलावा कुछ स्थानों पर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के पुतले भी जलाए. एमपीके डिग्री कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय ने चालू सत्र में ही अचानक फीस में भारी वृद्धि कर दी है. इसी के विरोध में उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी भी की. छात्राओं का साफ तौर पर कहना है कि जबतक कुलपति बढ़ाई गई फीस का फैसला वापस नहीं लेते है तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें- मानव श्रृंखला बनाने में दून नगर निगम ने तोड़ा आगरा का रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान

परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने से नाराज कुछ छात्रों का कहना है कि कॉलेज में प्रथम वर्ष पोस्ट ग्रेजुएशन और अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए छात्र-छात्राओं से दाखिले के दौरान सभी तरह के शुल्क और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाई गई थी. लेकिन अब परीक्षा शुल्क के नाम पर 750 के अलावा 1200 रुपए और 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. जिसका वो विरोध कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details