देहरादूनःराजधानी देहरादून के प्राइवेट स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित (student corona infected) पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ब्राइटलैंड स्कूल (Brightland School) में 11 साल की छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिला प्रशासन की तरफ से स्कूल को इस दौरान सैनिटाइजेशन करने के लिए भी कहा गया है, स्कूल अब सोमवार को खुलेगा.
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने इस बात की पुष्टि की है. स्कूल में अब 2 दिनों तक छुट्टी रहेगी, जबकि बाकी स्कूलों को भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के मद्देनजर जरूरी गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि शनिवार को अभिभावक की तरफ से स्कूली छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल की तरफ से स्वास्थ विभाग से यह जानकारी साझा की गई.
इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक, स्कूल को शनिवार को ही आधे दिन के बाद बंद कर दिया गया था. साथ ही रविवार को भी स्कूल के अन्य स्टाफ के लिए भी स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे. बताया जा रहा है कि रविवार के दिन स्कूल का अन्य स्टाफ अपने पेंडिंग कामों को पूरा करने के लिए स्कूल आता है. छात्रा के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं पर निगरानी रख रही है. इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन हो इसके लिए जरूरी एहतियात भी बरत रही है.