उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए स्कूल बंद - ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव

देहरादून में एक बार फिर से कोरोना वायरस फैलने लगा है. देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं.

student corona positive
छात्रा कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 24, 2022, 12:49 PM IST

देहरादूनःराजधानी देहरादून के प्राइवेट स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित (student corona infected) पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ब्राइटलैंड स्कूल (Brightland School) में 11 साल की छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिला प्रशासन की तरफ से स्कूल को इस दौरान सैनिटाइजेशन करने के लिए भी कहा गया है, स्कूल अब सोमवार को खुलेगा.

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने इस बात की पुष्टि की है. स्कूल में अब 2 दिनों तक छुट्टी रहेगी, जबकि बाकी स्कूलों को भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के मद्देनजर जरूरी गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि शनिवार को अभिभावक की तरफ से स्कूली छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल की तरफ से स्वास्थ विभाग से यह जानकारी साझा की गई.

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक, स्कूल को शनिवार को ही आधे दिन के बाद बंद कर दिया गया था. साथ ही रविवार को भी स्कूल के अन्य स्टाफ के लिए भी स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे. बताया जा रहा है कि रविवार के दिन स्कूल का अन्य स्टाफ अपने पेंडिंग कामों को पूरा करने के लिए स्कूल आता है. छात्रा के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं पर निगरानी रख रही है. इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन हो इसके लिए जरूरी एहतियात भी बरत रही है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून के स्कूल में कोरोना की दस्तक, प्रतिष्ठित इंग्लिश स्कूल की छात्रा मिली पॉजिटिव

अभिभावक की गलतीः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ब्राइटलैंड स्कूल में 11 वर्षीय छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया था. छात्रा में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद डॉक्टरों ने जांच कराई और 20 अप्रैल को छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. लेकिन छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को तुरंत इस मामले की जानकारी नहीं दी. जिस पर अभिभावक की बड़ी गलती सामने आई. शनिवार को स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों से छात्रा के स्कूल ना आने का कारण पूछने पर मामले का पता चला. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी स्कूलों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त रखी जानकारीः देहरादून के कर्जन रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में 11 वर्षीय छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त रखी. इस कारण शनिवार को छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लोगों तक पहुंची. मामले में ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की. लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. साथ ही स्कूल का नाम भी गोपनीय रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details