देहरादून : थाना प्रेमनगर क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, शव को अब पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.
घटना शुक्रवार दोपहर की है. जब प्रेमनगर क्षेत्र में कण्डोली से छात्र अविरल शर्मा अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें अविरल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी प्रेमनगर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.