उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, छात्र की दर्दनाक मौत - उत्तराखंड समाचार

घटना शुक्रवार दोपहर की है. जब प्रेमनगर क्षेत्र में कण्डोली से छात्र अविरल शर्मा अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें अविरल गंभीर रूप से घायल हो गया.

कार और मोटरसाइकिल की भिड़त में छात्र की मौत

By

Published : Nov 22, 2019, 9:04 PM IST

देहरादून : थाना प्रेमनगर क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, शव को अब पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

घटना शुक्रवार दोपहर की है. जब प्रेमनगर क्षेत्र में कण्डोली से छात्र अविरल शर्मा अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें अविरल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी प्रेमनगर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़े:रुड़की निकाय चुनाव: सात फेरे लेने के बाद वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त अविरल श्रीवास्तव के रूप में हुई है. जो मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है और यूपीईएस कॉलेज में बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details