उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT रुड़की के स्टूडेंट को किसने ऑफर किया 2.15 करोड़ का पैकेज? पढ़ें पूरी खबर - IIT रुड़की के स्टूडेंट को किसने ऑफर किया 2.5 करोड़ का पैकेज?

रुड़की IIT में फाइनल प्लेसमेंट चल रहे हैं. जिसमें एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल पैकेज मिला है. तीन अन्य छात्रों को 1.3 करोड़ से 1.8 करोड़ रुपये के घरेलू पैकेज ऑफर हुए हैं.

student-got-an-international-package-of-rs-2-dot-15-crore-in-the-final-placement-of-iit-roorkee
IIT रुड़की में फाइनल प्लेसमेंट सेशन शुरू

By

Published : Dec 1, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 8:29 PM IST

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) में इंजनियरिंग के छात्रों का फाइनल प्लेसमेंट की आज से शुरुआत हो गई है. संस्थान में आज 35 इंटरनेशल और नेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं थी. जिसमें एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल पैकेज का प्रस्ताव मिला है. वहीं, तीन अन्य छात्रों को 1.3 करोड़ से 1.8 करोड़ रुपये के घरेलू पैकेज ऑफर हुए हैं.

बता दें कि आज से आईआई रुड़की में फाइनल प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. संस्थान के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे तक छात्रों के पास 13 इंटरनेशल पैकेज के प्रस्ताव थे. वहीं, इस बार घरेलू सीटीसी बढ़कर एक करोड़ रुपए हो गया है.

पढ़ें-शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे CM धामी, सैन्य धाम के लिए आंगन से उठाई मिट्टी

संस्थान के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप इंचार्ज प्रोफेसर विनय शर्मा ने बताया कि 'पिछले दो साल से कोविड संक्रमण के चलते प्लेसमेंट भी काफी प्रभाव देखने को मिला है. ऐसे में हमने इस बार प्लेसमेंट के लिए रणनीति बनाई. ऐसे में हमने आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क, एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, क्वांट्स, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग से कोर सेक्टर से संबंधित अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही शीर्ष कंपनियों को न्योता दिया और उसी पर अपना फोकस रखा.'

पढ़ें-गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह: CDS रावत बोलेः नौकरी ढूंढने नहीं देने वाले बनें छात्र

उन्होने कहा कि 'कई प्रोफाइल वाली 35 कंपनियों ने दो स्लॉट में आज दोपहर 2 बजे तक कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. जिसमें प्रमुख रूप से अल्फाग्रेप सिक्योरिटीज, अमेजन, एप्पल, बजाज ऑटो, केयर्न ऑयल एंड गैस, कोडनेशन, द विंची डेरिवेटिव्स, फ्लिपकार्ट, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी, एचयूएल, इंटेल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, जगुआर लैंड रोवर कंपनियां शामिल थीं.

पढ़ें-THDC में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ियां, एक साल से जांच दबाकर बैठे अधिकारी

वहीं, अन्य कंपनियां जैसे जेपीएमसी क्वांट, मर्सिडीज बेंज, माइक्रोन टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस इंडिया एलएलपी, माइक्रोसॉफ्ट, मिलेनियम मैनेजमेंट, एनवीडिया, ओरेकल, प्लूटस रिसर्च प्रा लिमिटेड, क्वाडेय, क्वालकॉम, क्वांटबॉक्स, एसएपी लैब्स, शलम्बरगर, स्प्रिंकलर, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, टाटा स्टील, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, ट्रेक्सक्वांट, उबर आदि कंपनियां शामिल रहीं. वहीं, शाम 5.30 बजे तक 437 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑफर्स मिल चुके हैं.

पढ़ें-चुटकी में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, PM मोदी करेंगे 8 हजार करोड़ वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास

बता दें कि IIT रुड़की देश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है. इसी 25 नवंबर को इस कॉलेज की स्थापना के 175 साल का हो गये हैं. देश के सबसे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1847 में ब्रिटिश साम्राज्य में हुई थी.

Last Updated : Dec 1, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details