उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा बनी एक दिन के लिए स्कूल की प्रिंसिपल - khandwa package

खंडवा के उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को तिमाही परीक्षा में टॉप करने पर स्कूल प्रबंधन ने उसे एक दिन की प्रिंसिपल बनने का अवसर दिया.छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढा़ने को लेकर हर्षिता विश्वकर्मा को एक दिन का प्रिंसिपल बनाया गया.

principal

By

Published : Nov 17, 2019, 7:54 AM IST

खंडवा। आपने एक दिन का सीएम और एक दिन का पुलिस कमिश्नर तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक दिन की प्रिंसिपल से मिलावाते हैं. खंडवा की उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाली हर्षिता विश्वकर्मा को एक दिन के लिए स्कूल का प्रिसिंपल बनाया गया है.

कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा बनी प्रिंसिपल.
स्कूल प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतु एक नवाचार किया गया इसके तहत तिमाही परीक्षा में टॉप करने वाली हर्षिता विश्वकर्मा को एक दिन के लिए स्कूल का प्रिसिंपल बनाया गया. इस नवाचार को लेकर स्कूल प्राचार्य का मानना हैं कि इससे विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है और उनमें अच्छे अंक लाने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. वहीं हर्षिता के माता पिता भी उनके एक दिन के प्रिंसिपल बनने से खुश हैं. एक दिन की प्राचार्य हर्षिता भी बहुत खुश है. प्रिंसिपल बनने के बाद हर्षिता ने क्लास रूम का निरीक्षण कर बच्चों और शिक्षकों से बात कर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details