देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट बैठक में स्कूलों को दोबारा खोले जाने को लेकर अहम फैसला लिया है. जिसके तहत आगामी एक नवंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है. ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही छात्र और अभिभावक असंजमस की स्थिति में है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने स्कूल खोले जाने को लेकर छात्रों की राय जानी.
सरकार की ओर से नवंबर से स्कूल खोले जाने के फैसले पर छात्र काफी खुश नजर आए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्रों का कहना था कि वो बीते लंबे समय से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे. अब सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है. ऐसे में उन्हें बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही कहा कि वो लंबे समय से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अपनी पढ़ाई तो जरूर कर रहे हैं, लेकिन कई बार ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ विषय समझ में नहीं पाते थे, लेकिन अब स्कूल खुलेंगे तो सभी विषयों को छात्र बेहतर तरह से समझ पाएंगे.
वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए छात्रों में कुछ हद डर भी नजर आया, लेकिन छात्रों का कहना है कि वो अपने बेहतर भविष्य के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें स्कूल जाना ही पड़ेगा. ऐसे में वो खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए स्कूल जाएंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल में निरंतर मास्क और हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करेंगे.