देहरादून: जहां पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना आसमान छू रहे हैं वहीं देहरादून के 11 साल के छात्र अद्वैत क्षेत्री ने साधारण हवा से चलने वाली बाइक बनाई है. कक्षा 6 में पढ़ने वाले अद्वैत का दावा है कि उनके द्वारा तैयार की गई इस एयर बाइक को आप सड़क पर फर्राटे से दौड़ा सकते हैं. हर्रावाला के छठी क्लास में पढ़ने वाले अद्वैत को इनदिनों हर कोई बधाई दे रहा है. खास बात यह है कि बधाई देने वालों में अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी शुमार हो गया है. दरअसल अद्वैत ने हवा से चलने वाली बाइक तैयार की है, जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है.
अद्वैत क्षेत्री बेहद कम उम्र होने के बावजूद हवा से चलने वाली बाइक बनाने को लेकर इन दिनों चर्चाओं में है. अद्वैत को उसकी इस उपलब्धि के लिए हर कोई बधाई भी दे रहा है. इसी सिलसिले में अद्वैत ने अपने परिजनों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी इस उपलब्धि के बारे में जानकारी दी.