उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के स्कूल में कोरोना की दस्तक, प्रतिष्ठित इंग्लिश स्कूल की छात्रा मिली पॉजिटिव - उत्तराखंड में कोरोना वायरस

देहरादून में एक बार फिर से कोरोना वायरस फैलने लगा है. अब कोरोना स्कूलों तक पहुंच गया है. जी हां, देहरादून के एक स्कूल में छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. फिलहाल, स्कूल में सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए हैं.

student found corona positive
छात्रा निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 23, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 1:25 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना वायरस (corona virus in Uttarakhand) एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. इसी कड़ी में देहरादून के एक निजी स्कूल में छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. जिस पर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. साथ ही स्कूल का नाम भी गोपनीय रखा है.

बताया जा रहा है कि देहरादून के एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक छात्रा कोरोना संक्रमित (student found corona positive) मिली है. फिलहाल, यह कौन सा स्कूल है और फिलहाल वहां की क्या स्थिति है? इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन इतना तय है कि अब स्कूलों तक कोरोना पहुंचने लगा है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन मुस्तैद, जरूरत पड़ी तो फिर खोला जाएगा DRDO अस्पताल

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जिस स्कूल में बच्चा संक्रमित मिला है, उस स्कूल में सैनिटाइजेशन करने को कहा गया है. जिससे स्कूल के बच्चे और स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित रहें. इसके अलावा स्कूलों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 24, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details