उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र की दर्दनाक मौत - बाइक हादसे में छात्र की मौत

देहरादून बाइक हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र ऋषभ क्षेत्री पंडितवाड़ी देहरादून का रहने वाला था और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था. जबकि, घायल छात्र का नाम आकाश बिष्ट है. उसका इलाज जारी है.

dehradun news
concept accident

By

Published : Mar 10, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 11:44 PM IST

देहरादूनः जहां एक ओर पूरे देशभर में होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं, देहरादून में बाइक हादसे में एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई. प्रेमनगर क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई. जिसमें बाइक सवार एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि, दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अभी भी जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को प्रेमनगर क्षेत्र में दो छात्र बाइक पर सवार होकर दोस्त के घर जा रहे थे. तभी नेक्स्ट हॉस्टल के आगे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई. जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा सड़क हादसा, 5 यात्रियों की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को प्रेमनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे छात्र को सिनर्जी अस्पताल रेफर किया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रेमनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पंडितवाड़ी का रहने वाला छात्र ऋषभ क्षेत्री पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था. जबकि, घायल छात्र का नाम आकाश बिष्ट है.

बताया जा रहा है कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. साथ ही प्रथम दृष्टया दोनों छात्रों ने शराब का भी सेवन किया था. जिससे ये हादसा हुआ है. फिलहाल ऋषभ क्षेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details