मसूरी: एमपीजी कॉलेज के आवासीय भवन में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने काफी हंगामा किया. इनता ही नहीं उन्होंने अवैध निर्माण भी किया. छात्रसंघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि आवासीय भवन में बाहरी व्यक्ति कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं.
सभासद सरिता पंवार ने दिया ज्ञापन. एमपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र एमपीजी कॉलेज के आवासीय भवन पहुंचे और बिना अनुमति के किए जा रहे निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया. इसके साथ ही उन्होंने भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया और अतिक्रमणकारियों को बाहर किया.
पढ़ें-मसूरी एमपीजी कॉलेज के आवासीय भवन पर कब्जा, विरोध में उतरी ABVP
इसके साथ ही अध्यक्ष प्रिंस पवार ने प्राचार्य डॉक्टर सुनील पवार और देहरादून जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल कॉलेज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण को तत्काल हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर तत्काल कॉलेज की आवासीय भवन पर हो रहे अवैध कब्जों और निर्माण को नहीं हटाया गया तो छात्र संघ अपने स्तर से इन कब्जों को हटाएगा.
छात्र संघ के अध्यक्ष प्रिंस पवार ने बताया कि कॉलेज के हाल में जिसमें होटल मैनेजमेंट का कोर्स संचालित किया जाना था, उस पर कुछ बाहरी लोगों ने कॉलेज और प्रशासन की अनुमति के बिना कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिसका वे विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि इसके लिए कॉलेज प्रशासन भी जिम्मेदार है, आखिर उनके बिना अनुमति के कैसे कोई यहां पर निर्माण कार्य कर सकता है? ये अपने आप में बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि एमपीजी कॉलेज महाविद्यालय का विकास छोड़ विनाश करने के वाले सभी प्रस्तावों का विरोध किया जायेगा. मसूरी के एक मात्र डिग्री कॉलेज को किसी के स्वार्थ के भेंट नहीं चढ़ने देंगे.
सभासद सरिता पंवार ने दिया ज्ञापन
वहीं, एमपीजी कॉलेज मसूरी की भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करने पर क्षेत्रीय सभासद सरिता पंवार ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया है. पालिका अध्यक्ष को दिए ज्ञापन में क्षेत्रीय सभासद सरिता पंवार ने कहा कि एमपीजी कॉलेज छात्रावास में प्रधानाचार्य व पालिकाध्यक्ष की अनुमति के बिना अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो गलत है. उन्होंने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ किए गये अवैध कब्जे व निर्माण को तत्काल कडी कार्रवाई की जाए.