उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन से मांगी मदद - धनौल्टी न्यूज

मंगलवार सुबह धनौल्टी में मौसम साफ हो गया था. जिसके बाद काफी संख्या में पर्यटक धनौल्टी घूमने गए थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक हुई तेज बर्फबारी में काफी पर्यटक वहीं फंस गए.

dhanaulti
धनौल्टी में बर्फबारी

By

Published : Jan 8, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 6:04 PM IST

मसूरी:पर्यटक नगरी धनौल्टी में मंगलवार दोपहर से लगातार बर्फबारी हो रही है. ऐसे में वहां बर्फबारी का लुफ्त उठाने गए कुछ पर्यटक फंस गए. जिन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

बहादराबाद और दिल्ली से आए पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बाद फंस गए हैं. अब न तो उनके पास पैसे हैं और न ही बदलने के लिए कपड़े. इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

धनौल्टी में बर्फबारी

पढ़ें- मसूरी में बारिश और बर्फबारी शुरू, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

पर्यटकों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है, जिससे उनका हाल बेहाल हो गया है. पर्यटकों के मुताबिक उनकी गाड़ी धनौल्टी से चार किलोमीटर दूर फंसी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उनकी गाड़ी निकालने में उनकी कोई मदद नहीं की. जिस कारण वह काफी परेशान है. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि उनको धनौल्टी से सकुशल निकाला जाए.

धनौल्टी में फंसे पर्यटक
Last Updated : Jan 8, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details