ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण (Garbage Disposal in Rishikesh) को लेकर चल रहा आंदोलन आठवें दिन स्थगित हो गया है. ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने अपने धरने को सशर्त स्थगित कर दिया है. नगर निगम प्रशासन की मानें तो 8 सिंतबर से लीकेसी प्लांट शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही एसडब्ल्यूएम प्लांट लालपानी में ही कूड़ा निस्तारण करने की बात कही गई है.
बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) के अंतर्गत हरिद्वार रोड स्थित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के सामने कूड़ा निस्तारण को लेकर पार्षद अजीत सिंह गोल्डी के नेतृत्व में सर्वदलीय धरना (Rishikesh Garbage Disposal Dispute) चल रहा था. यह धरना पिछले 8 दिनों से जारी था. पार्षद अजीत सिंह के साथ कई अन्य पार्षद भी धरने में शामिल थे. इसके साथ ही कांग्रेस से लेकर बीजेपी समेत ऋषिकेश के कई समाजसेवी भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे. बीते रोज सहायक नगर आयुक्त आंदोलन समाप्त कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन आंदोलनकारियों ने उनको वापस लौटा दिया था.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण विवाद बढ़ा, दो गुट में बंटे BJP पार्षद, जमकर लगाए आरोप प्रत्यारोप
आज एक बार फिर ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल (Rishikesh Municipal Commissioner Rahul Kumar Goyal) और सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत धरना स्थल पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने पार्षदों से धरना समाप्त करने के लिए कहा, लेकिन पार्षदों ने लिखित आश्वासन देने की मांग की. जिस पर नगर आयुक्त ने कूड़ा निस्तारण के लिए लिखित आश्वासन दिया. जिसके बाद पार्षद अजीत सिंह गोल्डी को जूस पिलाकर आंदोलन को स्थगित कराया.
आंदोलनकारी पार्षद अजीत सिंह गोल्डी (Rishikesh Councilor Ajeet Singh Goldy) ने कूड़ा निस्तारण को लेकर चल रहा धरना नगर आयुक्त के लिखित आश्वासन के बाद स्थगित (Strike Postponed over Garbage Disposal) कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर तय समय सीमा अनुसार कूड़ा निस्तारण का कार्य शुरू नहीं होता है तो वो 15 सितंबर से नगर निगम प्रांगण में ही आमरण अनशन शुरू कर देंगे. बता दें कि बीती 23 अगस्त को अजीत सिंह गोल्डी ने इस्तीफा दिया (Ajeet Singh Goldy Resign) था. हालांकि, अभी तक शासन स्तर से इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है.