उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के चलते उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एस्मा लागू, हड़ताल पर लगी रोक

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हड़ताल को लेकर एस्मा लागू कर दिया गया है, अब कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर पाएंगे. यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है.

education
education

By

Published : Mar 11, 2022, 7:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है. शिक्षा विभाग ने किसी भी वर्ग के कर्मचारी अगले 6 महीनों तक कोई हड़ताल नहीं कर सकते हैं. विभाग की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हड़ताल को लेकर एस्मा लागू कर दिया गया है, अब कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर पाएंगे. बता दें कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है. इसको लेकर बकायदा विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ आंशिक बदलाव, इस दिन होंगे ये एग्जाम

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं से पहले हर बार इस तरह के आदेश जारी किए जाते हैं. लिहाजा, इस बार भी महकमे ने 6 महीने के लिए हड़ताल पर रोक लगाई है. बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details