उत्तराखंड

uttarakhand

लॉकडाउन 2.0: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ़ाई गई सख्ती, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बदलाव

By

Published : Apr 15, 2020, 3:51 PM IST

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना पॉजिटिव के 37 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं केंद्र सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन भी बढ़ा दिया है. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते लॉकडाउन 2.0 में हॉटस्पॉट पर सख्ती बढ़ा दी है.

देहरादून
देहरादून

देहरादून: देशव्यापी लॉकडाउन के फेज-2 की शुरुआत हो गई है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड में न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी में बदलाव किया गया है, बल्कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इसके अलावा हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.

एसपी सिटी देहरादून श्वेता चौबे ने बताया कि लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में गर्मी भी बढ़ने लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी को चार शिफ्ट में बांटा गया है.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ़ाई गई सख्ती

पढ़ें-महामारी से जंग: कोरोना वॉरियर्स को हरिद्वार के विधायकों का सलाम

इसके साथ देहरादून हॉटस्पॉट वाले इलाकों में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं उन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. ताकि वहां कोई अनहोनी न हो और लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी न कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details