उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कोविड वैक्सीन सेल को लेकर मुख्य सचिव के कड़े निर्देश - कोरोना अपडेट देहरादून

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सभी जिलों के अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीन से संबन्धित टास्क फोर्स को लेकर चर्चा की. साथ ही सभी जिलों के सरकारी और गैर सरकारी हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश
मुख्य सचिव ओम प्रकाश

By

Published : Oct 27, 2020, 12:57 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सोमवार को सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान कोविड-19 वैक्सीन से संबन्धित टास्क फोर्स को लेकर चर्चा की गई. मुख्य सचिव ने सभी जिलों के सरकारी और गैर सरकारी हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना वैक्सीन सेल बनाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और गैर सरकारी हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटाबेस 28 अक्टूबर तक तैयार कर लिया जाए.

बता दें कि, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जनपद स्तर पर सीडीओ या एडीएम रैंक के उच्चाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि डाटा कलेक्शन का कार्य समय से पूरा करने के लिए सभी जनपद अधिक से अधिक स्टाफ को शामिल करें और निर्धारित समय पर काम पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र परखेंगे मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट, जानिए विभागवार समीक्षा के कार्यक्रम

वहीं, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि सभी जनपद कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगातार प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार प्रयास जारी रखें. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन होने के कारण बाजारों में विशेष तैयारियां की जानी चाहिए. इसके लिए इंडस्ट्रीज, ट्रेडर्स आदि से भी बात की गई है. त्योहारी सीजन को देखते हुए जनपद स्तर पर भी कोविड से बचाव के लिए विशेष प्रयास कर लिए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details