उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाह कर्मचारियों को जबरन किया जाएगा रिटायर, अधिकारियों को लिस्ट बनाने के आदेश

कृषि मंत्री ने निदेशकों से खराब प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों की सूची तैयार करने के सख्त आदेश दिए हैं. जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.

कृषि मंत्री ने निदेशकों को लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार करने के दिए आदेश.

By

Published : Jul 25, 2019, 10:50 PM IST

देहरादून: राज्य में लगातार कृषि उद्यान विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें सामने आ रही हैं. इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ पहले भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सख्त आदेश दे चुके थे. गुरुवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों की बैठक के दौरान खराब प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं.

अधिकारियों की बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने निदेशकों को लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए. कृषि उद्यान विभाग के लापरवाह अधिकारियों की शिकायतें काफी लंबे समय से आ रही हैं. आकलन के बाद दस्तावेजों में खराब प्रदर्शन दे रहे अधिकारियों के खिलाफ सूची तैयार की जाएगी.

कृषि मंत्री ने निदेशकों को लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार करने के दिए आदेश.

सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी किया था. अब इस तरह के अधिकारियों को चिह्नित कर सख्त संदेश दिया जा सकेगा. इसी के मद्देनजर निदेशकों को आदेश जारी कर शासन को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details